|| ॐ गणेशाय नमः ||
लक्ष्मीजी और गणेशजी की कृपा से आपको कामयाबी, सुख, शान्ति और समृद्धि प्रदान हो।
शुभ दीपावली
शुभ दीपावली
चलो आज फिर एक दीप जलाया जाये
रूठे हुए को फिर मनाया जाये
पोंछ कर आँखों में छिपी उदासी को
जख्मो पे मलहम लगाया जाये
जगमग थाली सजाओ,
मंगल दीपो को जलाओ,
अपने घरों और दिलों में
आशा की किरण जगाओ,
खुशियों और समृद्धि से
भरा हो आपका जीवन,
इसी कामना के साथ
शुभ दीपावली.
शुभ दीपावली
दीप जलते जगमगाते रहें,
हम आपको आप हमें
याद आते रहे,
जब तक जि़ंदगी है,
दुआ है हमारी
आप चांद की तरह
जगमगाते रहें,
हैप्पी दिवाली!
आए अमावस्या की सुहानी रात
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद
जगमगाते दीपों के साथ
धरती पर चमकते सितारों की
बारात खुशियों भरी
शुभ दीपावली!
दीयों से रोशन हो आपके घर द्वार,
खुशियां आएं बार बार, सफलता हर
दम करे आपका इंतज़ार,
शुभ कामनाओं के साथ
मनाओ दिवाली का त्यौहार
श्री राम जी आपके
दुखों का नाश करें
और आपके जीवन में
सुख लाएं, रोशनी के दीये आपके
घर में खुशहाली लाएं,
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
शुभ दीपावली
दीयों की रोशनी,
पटाखों का धमाल,
सूरज की किरणें खुशियों की
बौछार, चांद की
चांदनी अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको
दिवाली का त्यौहार!
इस दीवाली के अवसर पर हम
चाहते हैं आपकी खुशी पूरे ईमान से
यही दुआ है कि सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कुराएं दिल-ओ-जान से!
योर आइस आर लाइक पटाखा,
योर लिप्स आर राॅकेट,
योर ईयर्स आर चकरी,
योर नोज़ फुलझड़ी,
योर स्टाईल अनार,
यू हैव बाॅम्ब
पर्सनालिटी
आकर मिलो वरना
आई एम कमिंग विथ
अगरबत्ती।
इस दिवाली जलाना हजारों दिये
खूब करना उजाला खुशी के लिए
एक कोने में एक दिया जलाना जरुर
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिए
हैप्पी दिवाली!
साल भर भले ही
पड़ोसन को अपनी
शक्ल ना दिखाएं..
पर इस दीपावली में
लड्डू, जलेबी खाने,
आप उनके घर जरुर
जाएं शुभ दीपावली!
हर खुशी,
खुशी मांगे आपसे,
हर जि़ंदगी,
जि़ंदगी मांगे आपसे,
इतना उजाला हो
आपके जीवन में,
कि दिया भी रोशनी मांगे आपसे
हैप्पी दिवाली!
कुमकुम भरे कदमों से
लक्ष्मीजी आपके द्वार,
सुख संपत्ति
मिले आपको अपार
दिवाली की शुभकामनाएं
करें स्वीकार
विश यू हैप्पी दिवाली!
पूजा की थाली, रसोई में
पकवान, आंगन में दीया,
खुशियां हो तमाम,
हाथों में फुलझडि़यां,
रोशन हो जहां, मुबारक हो
आपको दिवाली मेरे यार!
दीपावली आए
साथ अपने खुिशयां लाए
बिछड़े थे हम जिनके
साथ बचपन में,
फुलझडि़यां उनकी याद लाए।
क्या हुआ अगर हम साथ
नहीं आज उनके,
उनकी याद लिए ये
दीपावली तो आए।
दीपावली की हार्दिक बधाई!
दिवाली में आपके यहां
धनराशि की बरसात हो,
माँ लक्ष्मी का वास हो,
और संकटों का नाश हो।
आप हर दिल पर राज करें
और आप के घर में
शांति का वास हो।
हैप्पी दीपावली!
श्री राम जी आपके संसार में
सुख की बरसात करें,
और दुखों का नाश करें
प्रेम की फुलझड़ी से
आपका घर आंगन रौशन हो
आपको दीपावली की
हार्दिक शुभकामनाएं!
दीपावली है पर्व दीपों का,
खुशियों और आनंद का,
उजाला और उल्लास का
दीपावली की हार्दिक
शुभकामनाएं!
शुभ दीपावली
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से
विद्या मिले सरस्वती से
दौलत मिले लक्ष्मी से
प्यार मिले सब से
दिवाली के अवसर पर
यही दुआ है दिल से
हैप्पी दिवाली!
दीप जलते जगमगाते रहें,
हम आपको, आप हमें
याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है,
दुआ है हमारी कि,
आप चाँद की तरह
जगमगाते रहें,
दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं!
दीपावली आए तो
रंगी रंगोली,
दीप जलाए, धूम
धड़ाका,
छोड़ा पटाखा, जली
फुलझडि़यां
सबको भाए..
आप सबको दीपावली
की शुभकामनाएं!
दीपावली में दीपों
का दीदार हो,
और खुशियों की
बौछार हो।
शुभ दीपावली!
दीपक का प्रकाश हर
पल आपके जीवन में
नई रोशनी लाए,
बस यही शुभकामना
है आपके लिए इस
दीपावली में।
शुभ दीपावली!
इस दिवाली में यही
कामना है कि
सफलता आपके कदम चूमे
और खुशी आपके आसपास हो।
माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे।
जब दियों से हो सकता है उजियारा तो क्यूँ ले हम पटाकों का सहारा।
हवा और ध्वनि प्रदूषण को कम करने के लिए सुरक्षित दिवाली मनाएं।
ग्रीन दिवाली मनाएं पटाखे से बचें प्रकृति का जश्न मनाएं।
शुभ दीपावली
आयी आयी दिवाली आयी, साथ में कितनी खुशियाँ लायी, मौज मनाओ, धूम मचाओं, आप सभी को दिवाली की बधाई !!
दिपावली का ये पावन त्यौहार, जीवन में लाये खुशियाँ अपार, लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार, शुभकामनायें हमारी करें स्वीकार !!
झिलमिलाते दीपों की रोशनी से प्रकाशित ये दीपावली आपके, घर में सुख समृद्धि और आशीर्वाद ले कर आए शुभ दीपावली!
शुभ दीपावली
धन-धान्य, सुख-सम्पत्ति मिले आपको
झिलमिलाते दीपक की चमक सदा चमके
ईश्वर का अनंत आशीर्वाद मिले सबको
उजालों की रौशनी हर घर जगमगाये”
लायी दिवाली रिश्तों के प्यारे अहसास
खुशियों के दिन ही तो होते हैं खास
कैसे जग-मग दिए चमके चारों और
दिवाली के दिन ख़ुशी से होती भोर
शुभ दीपावली
माँ लक्ष्मी विराजे आपके द्वार
माता करे आपकी हर कामना स्वीकार
दुःख दर्द सब भूल कर सबको गले लगा लो
गीत खुशियों के तुम आज गुनगुना लो
माता तुम आ जाओ लेकर कुमकुम के कदम
नाम तुम्हारा हरदम जपते रहें हम
मिले सुख-सम्पत्ति भक्तों को अपार
हो आपके दिवाली की शुभकामना अपार”
आई दिवाली संग खुशियाँ हज़ार लेकर
मनाओ हर घर उत्सव इसकी बधाई देकर
हंसते मुस्कुराते दीप आप जलाना
जीवन में अपने हजारों खुशियाँ लाना”
शुभ दिवाली पर दिल सबके मिलते रहें
शिकवे-गिले दिलों के सब मिटाते रहें
सारे संसार में सुख-शांति की बहार हो
हर घर में खुशियों की बौछार हो
दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो
पटाकों की रोशनी से आकाश रोशन हो
ऐसी आये झूम के ये दिवाली
हर तरफ खुशियों का मौसम हो”
मिले आपको सब-कुछ इस जहां में
दीप आपके घर सदा जगमगाते रहें
दिवाली के दीयों का ये पावन त्योंहार
पड़ती रहे जीवन में आपके सुख की भार
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती से,
दौलत मिले लक्ष्मी से,
खुशियाँ मिले रब से,
पर मिले सब से,
यही दुआ है हमारे दिल से !
हो मुबारक ये त्यौहार आपको दीपावली का
ज़िन्दगी का हर पल मिले आपको खुशहाली का
प्यार के जुगनू जले, प्यार की हो फुलझड़िया
प्यार के फूल खिले, प्यार की हो पंखुड़िया
प्यार की बंसी बजे, प्यार की हो शहनाईया…
खुशियो के दीप जले, दुःख कभी न ले अंगड़ाईयां
सुरक्षित और प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाएं प्रकृति की सुंदरता बनाए।
दिवाली का जश्न मनाएं पर्यावरण सुरक्षित बनाएं।
आप सभी को दीपावली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं!
Thanks for Visit
Content by GOOGLE
No comments:
Post a Comment