शुभ दीवाली
दीपावली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं!
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgz_G-9LCQLDmwwUaf063pD5D-Xgs1t8VzwqOFw1rQhPFaPkhSmW-iPJEmBgB00OVHf_qhxzHOSl0sOO0bwEHmZ9QmdzT0yBedZpefAtTp3vfMLiFqcxq6nuD_09ZBT7KgjKgoNZ6DS-4xJ/s640/d31dd174f37567506635a34082cad4f7.jpg)
मैं प्रार्थना करती हूँ भगवान् से कि वो आपको शान्ति, शक्ति, सम्पत्ति, स्वरूप, सयम, सादगी, सफ़लता, समृद्धि, संस्कार, स्वास्थय, सम्मान, सरस्वती और स्नेह दे…. शुभ दीपावली
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
इस दिवाली पर हमारी दुआ है कि आपका हर सपना पूरा हो , दुनिया के ऊँचे मुकाम आपके हो
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgFUTylbvE-s988_D4i_9BfmsVbdO88b1j314AP-np06BmXBDZL334sLIkB5Iqqmcc4kLrzPof3QPyZ5h3hloOF40uFvjLbL_A8Ky6yQcDgF71JdSTQ6wWzyJJ6rxYnMu4Z3BNefZz5G2o/s1600/8178721800_b15d00e8e9_b-compressor.jpg)
है रौशनी का त्यौहार, लाये हर चेहरे पर मुस्कान,सुख और समृधि की बहार ,समेट लो सारी खुशियाँ, अपनों का साथ और प्यार..इस पावन अवसर पर आप सभी को दिवाली का प्यार..
खूब मीठे मीठे पकवान खाएं,सेहत मैं चार चाँद लगायें,लोग तो सिर्फ चाँद तक गए हैं ,आप उस से भी ऊपर जाएँ ,दिवाली की शुभकामनायें
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
जगमग थाली सजाओ,मंगल दीपो को जलाओ,अपने घरों और दिलों मैं आशा की किरण जगाओ , खुशियाँ और समृधि से भरा हों आपका जीवन,इसी कामना के साथ शुभ दीपावली
दीपावली का यह प्यारा त्योहार…जीवन में लाये खुशीयाँ अपार… लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार…शुभ कामना करें हमारी स्वीकार ॥
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
तू पटाखा है किसी और का, तुझे फोड़ता कोई और है।
तुम्हारी आँखें पटाखा , तुम्हारे होंठ राकेट
तुम्हारे कान चरखड़ी , तुम्हारी नाक फुलझड़ी
तुम्हारा स्टाइल अनार , तुम्हारी शख्सियत bomb
SMS करो जल्दी वरना I am coming with aggarbatti
खुशियाँ हों overflow,मस्ती कभी न हों low,दोस्ती का सरुर छाया रहे, ऐसा आये आपके लिए दिवाली का त्यौहार॥ दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ
दिवाली के इस मंगल अवसर पर ,आप सभी की मनोकामना पूरी हों, खुशियाँ आपके कदम चूमे ,इसी कामना के साथ आप सभी को दिवाली की ढेरों बधाई .
=======================================================================
![Diwali 2018](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi2wtSSAxTFg_fKFNMn2_i9xnLPlWzKbT4WJ3uK7ixUIm8KVyvqoAEoAaY6NwFrpqrCIHwr6eZykfqb3AS6qn9h8k1fnKDFL3AksOO9ERkdT_RCEL7_hcHTVy0LdK-PG_tJT7EqSUmpe50/s640/22490528597_7418e74fe3_b-compressor.jpg)
दीये से दीये को जला कर दीप माला बनाओ ,अपने घर आंगन को रौशनी से जगमगाओ,आप और आप के परिवार की दिवाली शुभ और मंगलमय हो ,** दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ **
॥ॐ॥सफ़लता आपके कदम चूमती रहे.. खुशियाँ आपके आस पास घूमती रहें..यश इतना फ़ैले कि कस्तूरी भी शरमा जाए..लक्ष्मी की कृपा इतनी हो कि बालाजी भी देखते रेह जाएँ॥ॐ॥
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
श्री राम जी आपके घर सुख की बरसात करें…दुखों का नाश करें…प्रेम की फ़ुलझड़ी और अनार आपके घर को रोशन करें…रोशनी के दिये आपकी ज़िन्दगी में खुशीयाँ लाये॥
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
दिए की रोशनी से सब अन्धेरा दूर हो जाए..दुआ है कि जो चाहो वो खुशी मनज़ूर हो जाए॥ॐदिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँॐ
क्या बताएं ग़ालिब अपनी नौकरी, ज़िन्दगी का आलम-ए-बेबसी ……..कि अब तो दीवाली भी रूठ कर Sunday को जा पहुंची 😉😂😉😂😉😂
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
![Diwali Images 2018](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjPemLY3kxAB5IRxg7p1gwcyaLnGMcZtxL0A0vbKnY77kBiwrxU5Ycl6vldfXl8FqNJjIm-w8EXCAtR_kQYdjcww04uq8KqwdZ4-tGZA8yZtbzCyvwDK1-tPUrgUVDuHyqG2D64UTVPy2U/s640/Diwali_lighting_at_Pataleshwar_Caves_Temple_Maharashtra-compressor.jpg)
एक दुआ माँगते हैं हम अपने भगवान से,
चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्काराएँ दिल-ओ-जान से!!
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
दियों की रोशनी से झिलमिलता आँगन हो..
पटाखों की गूंजो से आसमान रोशन हो..
ऐसी आए झूम के यह दीवाली..
हर तरफ कुशियों का मौसम हो..
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
दीपावली में दीपों
का दीदार हो,
और खुशियों की
बौछार हो।
शुभ दीपावली!
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
इस दिवाली में यही
कामना है कि
सफलता आपके कदम चूमे
और खुशी आपके आसपास हो।
माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे।
========================================================================
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiLuffDajCe9xPTZL2df0nbojLG3r_gwxB4TC5HoebSI284suReLIQUBPt5MMja-T8yDarmdyaC_0-1T5LIUGx_lDEkRlwqk91PsP0cn9cae2aXhT5ZXeZjWaBKmTIz6DP16Txm1fRI0z8s/s640/exquisite_diwali_background_04_vector_180421.jpg)
दीपक का प्रकाश हर
पल आपके जीवन में
नई रोशनी लाए,
बस यही शुभकामना
है आपके लिए इस
दीपावली में।
शुभ दीपावली!\
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
दीपावली आए तो
रंगी रंगोली,
दीप जलाए, धूम
धड़ाका,
छोड़ा पटाखा, जली
फुलझडि़यां
सबको भाए..
आप सबको दीपावली
की शुभकामनाएं!
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ये दिवाली आपके जीवन
में खुशियों की बरसात
लाए,
धन और शौहरत की
बौछार करे,
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
=======================================================================
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg1bwUDBu-MxvIJOBIA5fNvinAU9k43dujRHgPrS_7aluywGxoAPikhkYq-YOHVQSlagfMCqjVs2yyUy7GxpUJJEfvr8ejKZOhwiRkHIRutJINVghw7WRyfWCHzDMlzjxbJdNflUuYxM2iB/s640/100-best-designs-com-20016-Vector-Happy-Diwali-typography.jpg)
झिलमिलाते दीपों की
रोशनी से प्रकाशित
ये दीपावली आपके
घर में
सुख समृद्धि और
आशीर्वाद ले कर आए
शुभ दीपावली!
--------------------------------------------------------------------------------
आप सभी को
दीपावली की हार्दिक
बधाई और शुभकामनाएं!
Content to GOOGLE
Awesome Diwali Wishes
ReplyDeleteBest Happy Diwali Wishes In Hindi 2018
ReplyDeleteAmezing
ReplyDeletehttps://kirankivines.blogspot.com/2018/11/inspiring-lines-best-heart-touching.html
ReplyDelete2019 Happy Diwali Festival Quotes images , I got here
ReplyDelete